गुरुग्राम में एक ही परिवार के चार लोग मृत पाये गये, सुसाइड नोट में लिखा-मैं सभी के जीवन का…
गुरुग्राम (हरियाणा) : गुरुग्राम के उप्पल साउथएंड एरिया में एक ही परिवार के चार लोग अपने घर में मृत पाये गये हैं. शव बरामद होने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से एक प्रकाश सिंह के पॉकेट से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में लिखा है, मैं सभी के जीवन […]
गुरुग्राम (हरियाणा) : गुरुग्राम के उप्पल साउथएंड एरिया में एक ही परिवार के चार लोग अपने घर में मृत पाये गये हैं. शव बरामद होने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से एक प्रकाश सिंह के पॉकेट से सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
4 members of a family were found dead in their house in Uppal Southend area of Gurugram, today. Police say,'A note has been found from one Prakash Singh's pocket, note states 'I'm ending everybody's life & no one is responsible for it.' Investigation is on in the case. #Haryana pic.twitter.com/wpxFTaHxOU
— ANI (@ANI) July 1, 2019
सुसाइड नोट में लिखा है, मैं सभी के जीवन का अंत कर रहा हूं, इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रथमा दृष्टया मामला सुसाइड का ही प्रतीत हो रहा है, लेकिन जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. अगर सुसाइड ही है, तो उसके कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है. ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोगों की लाश बरामद की गयी थी.