गुरुग्राम में एक ही परिवार के चार लोग मृत पाये गये, सुसाइड नोट में लिखा-मैं सभी के जीवन का…

गुरुग्राम (हरियाणा) : गुरुग्राम के उप्पल साउथएंड एरिया में एक ही परिवार के चार लोग अपने घर में मृत पाये गये हैं. शव बरामद होने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से एक प्रकाश सिंह के पॉकेट से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में लिखा है, मैं सभी के जीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 2:33 PM

गुरुग्राम (हरियाणा) : गुरुग्राम के उप्पल साउथएंड एरिया में एक ही परिवार के चार लोग अपने घर में मृत पाये गये हैं. शव बरामद होने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से एक प्रकाश सिंह के पॉकेट से सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

सुसाइड नोट में लिखा है, मैं सभी के जीवन का अंत कर रहा हूं, इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रथमा दृष्टया मामला सुसाइड का ही प्रतीत हो रहा है, लेकिन जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. अगर सुसाइड ही है, तो उसके कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है. ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोगों की लाश बरामद की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version