नयी दिल्ली: नेशनल साइबर ओलंपियाड में नयी दिल्ली के रहने वाले दीगर भौमिक ने पहला स्थान हासिल किया है. साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के 1400 शहरों के 5000 स्कूलों के तकरीबन 50 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. दीगर ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल में उन्हें 30 विभिन्न देशों के स्टूडेंट से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा. निकट भविष्य में दीगर भौमिक पैथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पढ़ना चाहते हैं.
परिवार और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
आपको बता दें कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतियोगिता द्वारा आयोजित इस ओलंपियाड में प्रतियोगियों के तकनीक और कम्प्यूटर आधारित ज्ञान को परखा गया. दीगर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया. दीगर ने बताया कि ओलंपियाड में पहला स्थान हासिल करने उनके लिए सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर साइंस में उनकी रूचि तब से है जब वे दूसरी कक्षा में पढ़ते थे.
साथियों को इंटरनेट के सदुपयोग की सलाह दी
नयी दिल्ली के एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले दीगर भौमिक ने बताया कि उन्हें गिटार बजाने का शौक है साथ ही कम्प्यूटर साइंस से जुड़ी किताबें पढ़ना उन्हें अच्छा लगता है. उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि वे इंटरनेट का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर वक्त बिताने की बजाय साइंस और तकनीक से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए करें.