भुवनेश्वर : पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने गुरुवार को होने वाली वार्षिक रथयात्रा से पहले मंदिर की परंपराओं, उनके महत्व और कार्यक्रमों की सूचनाओं वाली एक वेबसाइट शुरू की. मंगलवार को एक सादे समारोह में पुरी गजपति (नरेश) महाराजा दिब्यसिंह देब ने एसजेटीए के अधिकारियों, सेवकों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में इस पोर्टल का शुभारंभ किया.
इसे भी देखें : रांची : रथयात्रा में 700 जवान किये जायेंगे तैनात
एसजेटीए के मुख्य प्रशासनक पीके महापात्रा ने बताया कि इस वेबसाइट को मोबाइल फोन पर देखा जा सकता है. उसे आईटी एवं आईटीईएस सेवा प्रदाता सुयोग कंप्यूटेक ने तैयार किया है. महापात्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में पोर्टल में उन्नत चीजें जोड़ी जायेंगी और उसे त्रिदेव से जुड़ी सभी सूचनाओं का खजाना बनाया जायेगा.
इस पहल की सराहना करते हुए गजपति देब ने कहा कि इस वेबसाइट का लक्ष्य जगन्नाथ मंदिर की प्राचीन धरोहर एवं परंपरा के बारे में प्रामाणिक सूचनाएं प्रदान करना है. एक बयान में ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आशा जतायी कि इस वेबसाइट से पुरी मंदिर के तीनों देवी-देवताओं (भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा) के श्रद्धालुओं को लाभ होगा.