मोदी शपथ ग्रहण समारोह में 17.60 लाख रुपये खर्च

नयी दिल्ली : ऐतिहासिक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री के रुप में नरेन्द्र मोदी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में 17.60 लाख रुपये खर्च हुए. इसमें देश-विदेश के 4,017 अतिथि शामिल हुए थे. सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रपति संपदा मंडल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नरेन्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 11:42 AM

नयी दिल्ली : ऐतिहासिक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री के रुप में नरेन्द्र मोदी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में 17.60 लाख रुपये खर्च हुए. इसमें देश-विदेश के 4,017 अतिथि शामिल हुए थे.

सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रपति संपदा मंडल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में टेंट, मंच, फर्नीचर और अन्य सामग्रियों पर खर्च 17.60 लाख रुपये आया.

राष्ट्रपति सचिवालय ने हालांकि इस बारे में दाखिल आरटीआई के जवाब में खर्चे की जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा, सचिवालय कार्यक्रमवार ढंग से खर्चो का ब्यौरा नहीं रखता है, इसलिए सूचना प्रदान नहीं की जा सकती है.

राष्ट्रपति सचिवालय के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी सौरभ विजय ने आरटीआई के जवाब में कहा, कार्यक्रमों पर खर्च व्यय इकाई के संबंधित मद में आवंटित वार्षिक बजट से किया जाता है.

सचिवालय ने बताया, प्राप्त रिकार्ड के मुताबिक, 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) के शपथ ग्रहण समारोह में 4017 अतिथियों ने हिस्सा लिया. सूचना के अधिकार कानून के तहत हिसार स्थित आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में हुए खर्च और इसमें शामिल हुए अतिथियों का ब्यौरा मांगा था.

नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन प्रांगण में भव्य समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. अटल बिहारी वाजपेयी और चंद्रशेखर के बाद मोदी राष्ट्रपति भवन प्रांगण में शपथ लेने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बने. शपथ ग्रहण समारोह में पडोसी देशों के शीर्ष नेता, देश के पूर्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सिने स्टार, कारपोरेट घरानों के प्रमुख और धार्मिक नेता शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version