गुजरात भूले,मुजफ्फरनगर तो याद होगा:तोगडि़या

नयी दिल्‍ली : विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्‍होंने अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वालों को खुली चेतावनी दी है. तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा न लें. उन्‍होंने कहा कि मुसलमान भले ही गुजरात को भूल गये हों,लेकिन मुजफ्फरनगर को नहीं भूले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 1:52 PM

नयी दिल्‍ली : विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्‍होंने अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वालों को खुली चेतावनी दी है. तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा न लें. उन्‍होंने कहा कि मुसलमान भले ही गुजरात को भूल गये हों,लेकिन मुजफ्फरनगर को नहीं भूले होंगे. उन्‍होंने कहा कि हिंदू भी पत्‍थर उठाना जानते हैं.

तोगड़िया ने अमरनाथ यात्रा के बारे में कहा कि हमले से मुगलकाल की याद ताजा हो जाती है. उन्‍होंने अमरनाथ यात्रियों पर हमला को लेकर जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार पर भी हमला किया. तोगड़िया ने कहा राज्‍य सरकार आतंकवादियों पर कार्रवाई से बच रही है.

* क्‍या है मामला

शुक्रवार को बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान बालटाल में लंगर और तंबू वालों के बीच तकरार हो गयी थी. हिंसा में 110 टेंट जला दिए गये. इस दौरान यात्रियों के साथ लूटपाट भी किया गया था. इस दौरान 21 सुरक्षाकर्मियों सहित 60 से ज्यादा लोग जख्मी हुये थे.

* मामूली झगड़े से शुरू हुई हिंसा

बताया जाता है कि हिंसा मामूली विवाद से शुरू हुई थी. एक लंगर के दो सेवादार और दो-तीन तंबू वालों के बीच बहस के बाद मारपीट हुई. स्थानीय लोगों ने उत्तेजक नारेबाजी करते हुए लंगर वालों की पिटाई और तोड़फोड़ कर दी. वहां तैनात पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने हिंसक भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठियों और आंसू गैस का सहारा लिया.

Next Article

Exit mobile version