भारत-पाक के बीच करतार कॉरिडोर पर 14 को बातचीत, हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई महज दिखावा : रवीश कुमार
नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है. हमें आतंकवादी समूहों के खिलाफ पाकिस्तान के दिखावटी कदमों से झांसे में नहीं आना चाहिए. अब तक हाफिज सईद और अन्य आतंकियों […]
नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है. हमें आतंकवादी समूहों के खिलाफ पाकिस्तान के दिखावटी कदमों से झांसे में नहीं आना चाहिए. अब तक हाफिज सईद और अन्य आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान ने जो कार्रवाई की वह महज दिखावा है. पाकिस्तान को चाहिए कि वह आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे. अपनी धरती से वह आतंकवादी गतिविधियों को बंद करे, तभी भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य संबंध कायम हो पायेंगे.
रवीश कुमार ने कहा कि दाउद इब्राहिम कहां छुपा है यह सबको पता है, हम पाकिस्तान को एकबार फिर उनलोगों की सूची सौंप रहे हैं जो उनके देश में छुपे बैठे हैं. हमने कई बार उनसे यह कहा है कि उन्हें हमें सौंप दें, लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो पाया है. मुंबई ब्लास्ट में इनका हाथ होने के स्पष्ट सुबूत मिल चुके हैं.
कारतार कोरिडोर के बारे में रवीश कुमार ने बताया कि हमने एक तारीख दी थी, बातचीत के लिए पाकिस्तान तैयार है. 14 तारीख को वहां से बातचीच के लिए प्रतिनिधिमंडल आ रहा है. कुछ मतभेद हैं जिनपर बात की जायेगी और उनका हल निकाला जायेगा. यह सिख समुदाय की भावनाओं से जुड़ा मसला है, अत: इसका हल जल्दी निकाला जायेगा.
मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम ने कहा, राजकोषीय घाटे पर समय के साथ लगाम कसने की जरूरत