NVS Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति ने निकाली बंपर भर्ती, 2 लाख तक सैलरी, ऐसे करें आवेदन
नयी दिल्ली : नवोदय विद्यालय समिति ने विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक के 2370 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. समिति ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) सहित अन्य तरह के शैक्षिणक पदों के अलावा लीगल असिस्टेंट, फीमेल स्टाफ नर्स, कैटरिंग असिस्टेंट और लोअर डिविजन क्लर्क पद के लिए […]
नयी दिल्ली : नवोदय विद्यालय समिति ने विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक के 2370 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. समिति ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) सहित अन्य तरह के शैक्षिणक पदों के अलावा लीगल असिस्टेंट, फीमेल स्टाफ नर्स, कैटरिंग असिस्टेंट और लोअर डिविजन क्लर्क पद के लिए आवेदन मंगाये हैं.
उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पद और उनकी संख्या जिनके लिए आवेदन मंगाये गये हैं
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) ग्रुप B- 1154 पद
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(पीजीटी) ग्रुप B- 430 पद
- अतिरिक्त विषय शिक्षक(ग्रुप B)- संगीत, आर्ट, पीईटी पुरूष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन के पद के लिए- 564 पद
- लोअर डिविजन क्लर्क (ग्रुप C)- 135 पद
- फीमेल स्टाफ नर्स (ग्रुप B)- 55 पद
- कैटरिंग असिस्टेंट (ग्रुप B)- 26 पद
- असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रुप A)- 05 पद
- लीगल असिस्टेंट (ग्रुप B)- 01 पद
सैलरी
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) (Gropu- B) – 44,900 से 1,42,200 रुपये प्रति माह
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) (Gropu- B) – 47,600 से 1,51,100 रुपये
- शिक्षकों की विविध श्रेणी (Gropu- B)- 44,900 – 1,42,200 रुपये (संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला, लिब)
- लोअर डिवीजन क्लर्क (Gropu- C) – 19,900-63,200 रुपये प्रति माह
- फीमेल स्टाफ नर्स (Gropu- B)- 25,500 से 1,42,400 रुपये प्रति माह
- कैटरिंग असिस्टेंट (Gropu- C) – 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह
- असिस्टेंट कमिशनर (Gropu- A) – 78,800 से 2,09,200 रुपये प्रति माह
- लीगल असिस्टेंट्स (Gropu- C)- 44,900 – 1,42,200 रुपये प्रति माह
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवारों को निम्नांकित शैक्षणिक अहर्ताओं को पूरा करना होगा.
- जो लोग पीजीटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से एमए, एमएससी या एमकॉम में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के साथ-साथ बीएड होना अनिवार्य होगा.
- जो लोग टीजीटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास एनसीईआरटी द्वारा संचालित रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से चार साल का डिग्री कोर्स होना चाहिए या फिर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषयों में 50% अंकों के साथ स्नातक होने के अलावा बीएड होना अनिवार्य है.
- म्यूजिक टीचर के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का पांच सालों तक राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगीत संस्थान में स्नातक के समकक्ष अध्ययन होना चाहिए अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से म्यूजिक में स्नातक होने के साथ बीएड होना अनिवार्य है.
- आर्ट टीचर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का दसवीं के बाद संबंधित विषय में पांच वर्षीय डिप्लोमा या फिर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में स्नातक होने के साथ बीएड होना जरूरी है.
- इसी प्रकार कैटरिंग असिस्टेंट और लाईब्रेरियन पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं हैं.
आवेदन और चयन की प्रक्रिया
- आवेदन प्रक्रिया आगामी 10 जुलाई को शुरू होगी. अंतिम तिथि 09 अगस्त 2019 है. 12 अगस्त फीस भरने की अंतिम तिथि होगी. चयन का आधार लिखित परीक्षा होगी जिसका आयोजन 05 सितंबर से लेकर 10 सितंबर 2019 होगी.
- इच्छुक उम्मीदवार पद और वेतनमान संबंधित अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये पीडीएफ लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.