प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव नियुक्त किए गए संजीव सिंगला
नयी दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी संजीव कुमार सिंगला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव (पीएस) नियुक्त किया गया है. सिंगला स्पेन में भारत के राजदूत नियुक्त किए गए विक्रम मिसरी की जगह लेंगे. साल 1997 बैच के अधिकारी सिंगला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अपनी सेवाएं देने के लिए भारत लौट […]
नयी दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी संजीव कुमार सिंगला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव (पीएस) नियुक्त किया गया है. सिंगला स्पेन में भारत के राजदूत नियुक्त किए गए विक्रम मिसरी की जगह लेंगे. साल 1997 बैच के अधिकारी सिंगला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अपनी सेवाएं देने के लिए भारत लौट रहे हैं. अभी वह इस्राइल के तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास में तैनात हैं. इससे पहले सिंगला पूर्व विदेश सचिव रंजन मथाई के मातहत निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने प्रधानमंत्री के निजी सचिव के पद पर सिंगला की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग :डीओपीटी: की तरफ से जारी एक आदेश के जरिए यह बताया गया है. साल 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी मिसरी को अप्रैल में स्पेन में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया था. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं. 27 मई को मोदी के पदभार संभालने के बाद मिसरी को कुछ समय के लिए अपने पद पर बने रहने को कहा गया था.
आदेश के मुताबिक, मिसरी 31 जुलाई तक प्रधानमंत्री के निजी सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं देते रहेंगे. मिसरी 2010 में संयुक्त सचिव पद पर पीएमओ आए थे और 2012 में पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के निजी सचिव बने थे.
सरकार ने दो कैबिनेट मंत्रियों – हरसिमरत कौर बादल और एम वेंकैया नायडू – के निजी सचिव की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है. साल 1990 बैच के भारतीय व्यापार सेवा (आईटीएस) के अधिकारी हरदीप सिंह को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बादल का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. सिंह अभी विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) में तैनात हैं.
साल 2000 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी एस सुरेश कुमार को शहरी विकास मंत्री नायडू का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. कुमार अभी आंध्र प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.