जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर: शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के नरवानी इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. आतंकियों के छुपे होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 8:00 AM

श्रीनगर: शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के नरवानी इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी.

आतंकियों के छुपे होने की मिली थी सूचना

सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.

मारे गए आतंकी का शव बरामद

इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया कि आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है. मारे गये आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मारा गया आतंकवादी किस संगठन से जुड़ा था.

Next Article

Exit mobile version