शादी के तीन महीने बाद ही विवाहित जोड़े की हत्या, अतंरजातीय शादी से नाराज भीड़ ने दिया वारदात को अंजाम

तमिलनाडू: नवविवाहित जोड़े को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप विवाहिता के पिता पर है. पुलिस ने पीड़िता जोथी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.मामला तमिलनाडू के तूतीकोरिन जिले का है. गर्भवती थी जोथी एलियास जानकारी के मुताबिक मामला तमिलनाडू के तूतीकोरिन जिले के विलाथीकुलम का है. यहां एक भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 9:37 AM

तमिलनाडू: नवविवाहित जोड़े को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप विवाहिता के पिता पर है. पुलिस ने पीड़िता जोथी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.मामला तमिलनाडू के तूतीकोरिन जिले का है.

गर्भवती थी जोथी एलियास
जानकारी के मुताबिक मामला तमिलनाडू के तूतीकोरिन जिले के विलाथीकुलम का है. यहां एक भीड़ ने 23 वर्षीय युवक टी सोलाईराजन और उसकी गर्भवती पत्नी जोथी एलियास पेच्चियामल की हत्या कर दी. दोनों ने तीन महीने पहले ही प्रेम-विवाह किया था.
विवाह के खिलाफ थेपिता
जानकारी के मुताबिक,मृतक टी सोलाईराजन और उनकी पत्नी जोथी अनुसूचित वर्ग की अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं. दोनों किसी नमक फैक्ट्री में काम करते थे. यहीं उनकी मुलाकात हुई और फिर दोनों में प्यार हुआ. उन दोनों ने शादी का फैसला किया और इस बात से परिजनों को अवगत कराया, लेकिन जोथी के पिता अंतरजातीय विवाह के लिए तैयार नहीं थे. आखिरकार दोनों ने परिवारवालों के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी कर ली और कुलाथुर गांव में जाकर बस गए.
अगवा करके कर दी हत्या
कल यानी 4 जुलाई को एक भीड़ ने जिसमें जोथी के पिता भी शामिल थे, दोनों को अगवा कर लिया और थूथूकुडी इलाके में उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में जोथी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version