नयी दिल्ली : सरकार ने मीडिया, विमानन, बीमा और सिंगल ब्रांड रिटेल क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) नियमों को उदार करने का प्रस्ताव किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए यह प्रस्ताव किया.
उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष में देश में 64.37 अरब डॉलर का एफडीआइ आया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष से छह प्रतिशत अधिक है. उन्होंने कहा कि सरकार विमानन, मीडिया, एवीसीजी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) तथा बीमा क्षेत्रों को एफडीआइ के लिए और खोलने को अंशधारकों के साथ विचार-विमर्श करेगी.