कर्नाटक में जेडीएस- कांग्रेस की सरकार संकट में, आठ विधायक इस्तीफा देने स्पीकर के पास पहुंचे

बेंगलुरु : कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार का संकट बढ़ रहा है. आठ विधायक इस्तीफा देने के लिए स्पीकर कार्यालय पहुंचे हैं. इससे पहले ‘कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने इस्‍तीफा दिया था. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 1:43 PM

बेंगलुरु : कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार का संकट बढ़ रहा है. आठ विधायक इस्तीफा देने के लिए स्पीकर कार्यालय पहुंचे हैं. इससे पहले ‘कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने इस्‍तीफा दिया था. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता साथ छोड़ रहे हैं. अब जो आठ विधायक इस्तीफा दे रहे हैं, उनमें कांग्रेस और जेडीएस के आठ विधायक हैं.

कुछ दिनों पहले 2 विधायकों ने इस्तीफा देकर कर्नाटक में कांग्रेस के संकट की तरफ इशारा कर दिया था. यहां कांग्रेस के खाते में 78 सीटें हैं. 37 सीटें जेडीएस ने जीतीं थी. यहां भाजपा के पास 105 सीटें हैं. राज्य की 2 सीटें निर्दलीयों ने जीती है. इन्होंने जेडीएस के नेतृत्व वाली कुमारस्वामी सरकार को अपना समर्थन दिया है. एक सीट बसपा के खाते में है.
कर्नाटक में सभी पार्टियों ने अलग – अलग चुनाव लड़ा था. भाजपा को रोकने के लिए चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने हाथ मिला लिया. यही वजह थी कि सबसे बड़ी पार्टी की रूप में उभरने के बावजूद बहुमत के जादुई आंकड़े 113 से पीछे रही भाजपा सरकार नहीं बना सकी. अब विधायकों के इस्तीफे के बाद चर्चा तेज हो गयी है कि भाजपा इस जोड़ – तोड़ के साथ सत्ता में आ सकती है.

Next Article

Exit mobile version