फेसबुक ने लांच किया नया ऐप ‘मेंशन’
नयी दिल्ली:फेसबुक ने अपना नया ऐप लांच किया है. आइओएस यूजर्स के लिए बनाये गये इस ऐप का नाम है ‘मेंशन’. इस ऐप को वैसे तो हर कोई डाउनलोड तो कर सकता है, लेकिन ये ऐप सिर्फ उन लोगों को वेरिफाई करेगा जिन्हें फेसबुक ने सेलिब्रिटी या स्टार्स के रूप में वेरिफाई किया हो. इस […]
नयी दिल्ली:फेसबुक ने अपना नया ऐप लांच किया है. आइओएस यूजर्स के लिए बनाये गये इस ऐप का नाम है ‘मेंशन’. इस ऐप को वैसे तो हर कोई डाउनलोड तो कर सकता है, लेकिन ये ऐप सिर्फ उन लोगों को वेरिफाई करेगा जिन्हें फेसबुक ने सेलिब्रिटी या स्टार्स के रूप में वेरिफाई किया हो. इस ऐप का काम सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया पेज को मैनेज करना होगा.
फेसबुक की तरफ से जारी बयान में के अनुसार अगर कोई मेंशन ऐप का इस्तेमाल करता है तो वो सेलिब्रिटी है. फेसबुक प्रोफाइल पर वेरिफाइड अकाउंट के आगे ब्लू चेक मार्क लगा होता है. सेलिब्रिटीज के लिए एक डेडिकेटेड ऐप के जरिये अकाउंट मेंशन करना ज्यादा आसान होता है. वे इस ऐप के जरिये टाइमलाइन पोस्ट, कमेंट्स और स्टेटस अपडेट्स कर सकेंगे.