कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बताया मॉब लिंचिंग का कारण, जोड़ा भाजपा और आरएसएस से कनेक्शन

इंदौरः वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं का कारण बताया है. उन्होंने इसके दो कारण गिनाए. पहला कि लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल रहा है इस कारण लोगों में गुस्सा है. और दूसरा कि भाजपा और आरएसएस के लोग मॉब लिंचिंग के लिए लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 9:44 AM
इंदौरः वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं का कारण बताया है. उन्होंने इसके दो कारण गिनाए. पहला कि लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल रहा है इस कारण लोगों में गुस्सा है. और दूसरा कि भाजपा और आरएसएस के लोग मॉब लिंचिंग के लिए लोगों को उकसा रहे हैं.
दिग्विजय ने रविवार को इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का उदाहरण देते हुए कहा कि, आप देख सकते हैं, आकाश विजयवर्गीय ने कहा था कि हम लोग पहले आवेदन, निवेदन और फिर दे दना-दन करते हैं. मॉब लिंचिंग इसी मानसिकता का परिणाम है.
इसके इतर अभिनेत्री शबाना आजमी ने इंदौर के एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने पर आपको एंटी नेशनल कह दिया जाता है, लेकिन हमें डरना नहीं है. उन्होंने कहा कि ये हमारा मुल्क़ है और इसकी बेहतरी के लिए हमें उन बुराइयों की बात करना होगी, जो इसे पीछे ले जा रही हैं. लेकिन माहौल कुछ ऐसा बन रहा है कि आपने ज़रा भी बुराई की, ख़ासतौर पर सरकार के खिलाफ कुछ कहा तो आपको एंटी नेशनल (देशद्रोही) कह दिया जाता है. इससे डरना नहीं चाहिए. .

Next Article

Exit mobile version