जेपी नड्डा की अध्यक्षता में की हाई लेवल मीटिंग शुरू, जुटें हैं सभी मोर्चा पदाधिकारी

नयी दिल्लीः जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में सभी मोर्चा के पदाधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर चर्चा हो रही है. संभावना जताई जा रही है कि पदाधिकारियों की इस बैठक को गृहमंत्री अमित शाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 3:10 PM

नयी दिल्लीः जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में सभी मोर्चा के पदाधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर चर्चा हो रही है. संभावना जताई जा रही है कि पदाधिकारियों की इस बैठक को गृहमंत्री अमित शाह भी संबोधित कर सकते हैं.

बैठक के दौरान, दोनों वरिष्ठ नेता केंद्रीय बजट का संदेश आम लोगों को जमीनी स्तर पर समझाने के लिए पदाधिकारियों को देंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि शाह और नड्डा झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में पार्टी की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Next Article

Exit mobile version