भाजपा को मजबूत करने के लिए हर महीने तेलंगाना का दौरा करेंगे अमित शाह
नयी दिल्लीः तेलंगाना में होने वाले विभानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा को मजबूत करने के लिए अमित शाह हर महीने यहां का दौरा करेंगे. इस बात की जानकारी तेंलगाना राज्य के भाजपा प्रमुख के. लक्ष्मण ने दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दो मंत्री भी हर माह राज्य का दौरा करेंगे और […]
नयी दिल्लीः तेलंगाना में होने वाले विभानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा को मजबूत करने के लिए अमित शाह हर महीने यहां का दौरा करेंगे. इस बात की जानकारी तेंलगाना राज्य के भाजपा प्रमुख के. लक्ष्मण ने दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दो मंत्री भी हर माह राज्य का दौरा करेंगे और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का जायजा लेंगे.
Telangana BJP President K Laxman: Amit Shah has promised to tour the state once in a month. He assured us that two Union Ministers will also tour the state every month to look into the implementation of Union Government's welfare schemes. (7.7.19) pic.twitter.com/ycdBjg0E3y
— ANI (@ANI) July 8, 2019
के. लक्ष्मण के मुताबिक इस बात का वादा खुद अमित शाह ने उनसे किया है. कहा कि बीते दिन हुई कोर समिति की बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना पर ध्यान केन्द्रित करने और पार्टी को सत्ता में लाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं. लक्ष्मण ने कहा कि ‘मिशन 2023’ के तहत शाह ने पार्टी की राज्य इकाई से अगले विधानसभा चुनाव में 50 फीसदी वोट हिस्सेदारी हासिल करने को कहा है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बीजेपी सत्ता में आए.
उन्होंने कहा कि अमित शाह ने एक माह में एक बार तेलंगाना आने का वादा किया है. पार्टी को गांव के स्तर तक मजबूत करने और केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी और उनकी समीक्षा के लिए दो केन्द्रीय नेता प्रत्येक माह राज्य का दौरा करेंगे.