अमरनाथ यात्राः सुरक्षा इंतजामों से महबूबा मुफ्ती को टेंशन, बोलीं- कश्मीरियों को हो रही परेशानी

जम्मूः जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा और कश्मीरियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम अमरनाथ यात्रा का समर्थन करते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कश्मीर के स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पीडीपी नेता ने यात्रा के लिए सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 10:33 AM

जम्मूः जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा और कश्मीरियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम अमरनाथ यात्रा का समर्थन करते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कश्मीर के स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पीडीपी नेता ने यात्रा के लिए सरकार द्वारा किए गए इंतजामों पर नाराजगी जतायी और कहा कि ये कश्मीर के लोगों के खिलाफ हैं. कहा कि अमरनाथ यात्रा सालों से होती आ रही है, लेकिन दुर्भाग्य से जो इंतजाम इस साल किए गए हैं, वह कश्मीर के लोगों के खिलाफ हैं. इससे स्थानीय लोगों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. मैं राज्यपाल से इस मामले पर संज्ञान लेने के लिए अनुरोध करती हूं.
इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से हुर्रियत नेताओं से बातचीत करने की पहल पर जदोर दिया. कहा कि हुर्रियत का उदारवादी गुट कह रहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार है. अगर हुर्रियत नेता बातचीत के लिए तैयार हैं, तो केंद्र सरकार को इस अवसर का इस्तेमाल करना चाहिए और हुर्रियत नेताओं के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.
आज दर्शनार्थियों की संख्या पार करेगा एक लाख
बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में दर्शन करने वाले शिव भक्तों का आंकड़ा सोमवार आठ जुलाई को एक लाख के पार हो जाएगा. रविवार को यात्रा के सातवें दिन 14,293 यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. इसके साथ कुल दर्शनार्थियों का आंकड़ा 95 हजार 923 तक पहुंच गया है.
घाटी के पहलगाम व बालटाल आधार शिविरों में अमरनाथ यात्रियों की संख्या ज्यादा हो जाने के कारण जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से जाने वाला यात्रियों का जत्था सोमवार को यहां से नहीं भेजा जाएगा. हालांकि देर रात तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version