नयी दिल्लीः दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार को एक दंपती ने आत्महत्या कर लिया. महिला का शव पंखे से लटका मिला जबकि पति फर्श पर पड़ा था. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या मानते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक, महिला गर्भवती थी. दोनों छह मह पहले इस फ्लैट में किरायेदार बने थे. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इस मामले में पुलिस और जानकारी जुटाने में जुटी है.पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस मामले की छानबीन में जुटी पुलिस दंपती के परिजनों से संपर्क साधने के प्रयास में जुटी हुई है. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम में लिए संजय गांधी अस्पताल की मॉचरी में रखवा दिया है. दंपती की पहचान आरती और मनोज के तौर पर हुई है जो मूल रूप से औरंगाबाद निवासी थे.