महाराष्ट्र: चिमूर वन परिक्षेत्र में तीन बाघों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तीन बाघों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयीहै. इसमें एक बाघिन और उसके दो शावक शामिल है. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए है. चंद्रपुर के चिमूर वन परिक्षेत्र में एक नाले के किनारे तीन बाघ मृत अवस्था में पाए गए. इसमें एक बाघिन […]
चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तीन बाघों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयीहै. इसमें एक बाघिन और उसके दो शावक शामिल है. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए है. चंद्रपुर के चिमूर वन परिक्षेत्र में एक नाले के किनारे तीन बाघ मृत अवस्था में पाए गए.
Maharashtra: Tigress and her two cubs found dead in Chimur Forest area of Chandrapur. pic.twitter.com/x7Lzz53O1u
— ANI (@ANI) July 8, 2019
इसमें एक बाघिन और उसके दो शावक, जिनकी उम्र आठ से नौ महीने है. गांव के लोगों ने बाघों के मृत अवस्था में पड़े होने की जानकारी वन विभाग को दी. घटना स्थल के पास एक चित्तल भी मृत मिला, जिसके दो पैर टूटे हुए है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.