कर्नाटक का रण : विधायक, मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नागेश पहुंचे मुंबई
मुंबई : कर्नाटक के मंत्री और निर्दलीय विधायक एच नागेश इस्तीफा देने और एचडी कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद सोमवार को मुंबई पहुंचे. नागेश उपनगर बांद्रा में एक लक्जरी होटल पहुंचे. इस होटल में सत्तारूढ़ जदएस और कांग्रेस के 10 विधायक शनिवार से ठहरे हुए हैं. नागेश ने राज्य में जदएस-कांग्रेस गठबंधन […]
मुंबई : कर्नाटक के मंत्री और निर्दलीय विधायक एच नागेश इस्तीफा देने और एचडी कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद सोमवार को मुंबई पहुंचे. नागेश उपनगर बांद्रा में एक लक्जरी होटल पहुंचे. इस होटल में सत्तारूढ़ जदएस और कांग्रेस के 10 विधायक शनिवार से ठहरे हुए हैं.
नागेश ने राज्य में जदएस-कांग्रेस गठबंधन को झटका देते हुए सोमवार को इस्तीफा दे दिया और एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया. सूत्रों ने बताया कि अपना इस्तीफा सौंपने के तुरंत बाद 10 विधायक एक चार्टर्ड विमान से मुंबई पहुंचे और होटल में ठहरे हुए हैं.। नागेश हाल में लघु उद्योग मंत्री बनाये गये थे. कर्नाटक में कांग्रेस-जदएस सरकार पर संकट गहरा गया है और इस्तीफा स्वीकार होने पर सत्तारूढ़ गठबंधन के बहुमत गंवाने का खतरा है.