विधानसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता राज ठाकरे ने सोमवार को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की और ईवीएम के मुद्दे एवं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक ठाकरे ने यहां 10 जनपथ स्थित सोनिया के आवास पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 10:31 PM

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता राज ठाकरे ने सोमवार को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की और ईवीएम के मुद्दे एवं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की.

सूत्रों के मुताबिक ठाकरे ने यहां 10 जनपथ स्थित सोनिया के आवास पर उनसे मुलाकात की. इस मुलाकत से अवगत एक सूत्र ने बताया कि ठाकरे ने मुख्य रूप से ईवीएम के मुद्दे पर संप्रग प्रमुख से चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र की राजनीतिक परिस्थिति पर भी चर्चा हुई. राज्य में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं.

Next Article

Exit mobile version