नवंबर में दिल्‍ली में होगा चुनावः नंद किशोर गर्ग

नयी दिल्‍लीः दिल्ली प्रदेश भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और विधायक नंद किशोर गर्ग ने नवंबर में दिल्‍ली में चुनाव के संकेत दिये हैं. उन्‍होंने कहा कि भाजपा दिल्‍ली में जोडतोड की सरकार नहीं चाहती है. गर्ग ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस और आप के विधायक पार्टी के सम्पर्क में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2014 12:00 PM

नयी दिल्‍लीः दिल्ली प्रदेश भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और विधायक नंद किशोर गर्ग ने नवंबर में दिल्‍ली में चुनाव के संकेत दिये हैं. उन्‍होंने कहा कि भाजपा दिल्‍ली में जोडतोड की सरकार नहीं चाहती है. गर्ग ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस और आप के विधायक पार्टी के सम्पर्क में हैं.लेकिन हम ऐसी कोई पहल नहीं करना चाहते जिससे हमारी साख पर बट्टा लगे.

हम दल बदल की राजनीति नहीं करना चाहते है. भाजपा ‘पार्टी विद डिफरेंस’ है और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम इस पर अमल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में अंकगणित के हिसाब से स्थिति आज भी वैसी ही है जैसी पिछले वर्ष दिसंबर में थी. उस दिन भी बहुमत नहीं था, आज भी नहीं है.

गर्ग ने कहा कि कांग्रेस और आप के लोग टूटने को तैयार हैं, लेकिन हम किसी को तोडना नहीं चाहते. स्वस्थ्य और सार्थक राजनीति भाजपा की परंपरा रही है और हम आज भी इसी रास्ते पर आगे बढना चाहते हैं.

भाजपा विधायक ने कहा, आज जैसी स्थिति बन रही है, उसमें नवंबर में दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव कराये जा सकते हैं. गर्ग ने दिल्ली के बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें निम्न मध्यम और मध्यम वर्ग को राहत देने के साथ सामाजिक कल्याण की पहल की गई है. दिल्ली में अस्पताल, स्कूल खोलने के साथ शुद्ध पेयजल, बिजली सब्सिडी, कमजोर वर्ग, महिलाओं की सुरक्षा और बुजुर्गो का ध्यान रखने के विषय को खास तवज्जो दी गई है.

Next Article

Exit mobile version