मुसलमानों को धमकाने वाले बयान पर तोगडिया बोले, जो भी कहा सोच समझकर कहा

नयी दिल्‍ली : विश्व हिंदू परिषद के अध्‍यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मुस्लिमों पर दिये अपने बयान पर कायम हैं. उन्‍होंने कहा,मैंने जो कहा वह सोच समझ कर बोला है. तोगड़िया आज जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. तोगड़िया ने कहा कि देश के हिंदुओं पर हमला किया गया तो शांत नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2014 12:02 PM

नयी दिल्‍ली : विश्व हिंदू परिषद के अध्‍यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मुस्लिमों पर दिये अपने बयान पर कायम हैं. उन्‍होंने कहा,मैंने जो कहा वह सोच समझ कर बोला है. तोगड़िया आज जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. तोगड़िया ने कहा कि देश के हिंदुओं पर हमला किया गया तो शांत नहीं बैठा जा सकता है. उन्‍होंने अपने कल के बयान पर कहा कि मैं जिन लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहता था,पहुंच चुकी है.

उन्‍होंने कहा कि भारत में कोई भी हिंदुओं पर हाथ नहीं डाल सकता है. अमरनाथ यात्रियों के साथ मारपीट किया जाता है तो हम चुप नहीं रहेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में उन्‍होंने कहा कि देश के हिंदुओं को सुरक्षा,समृद्धि और स्‍वाभिमान मिलना चाहिए. इस दौरान उन्‍होंने राम मंदिर का भी चर्चा किया. उन्‍होंने कहा कि देश के हिंदुओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य है. देश के विभिन्‍न जगहों पर शोभायात्रा निकाला जाएगा. साथ ही 500 जगहों पर हिंदू महासम्‍मेलन किया जाएगा.

गौरतलब हो कि विश्व हिंदू परिषद के अध्‍यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को मुसलमानों को चेतावनी देते हुए कड़े बयान दिये थे. उन्‍होंने अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वालों को खुली चेतावनी दी है. तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा न लें. उन्‍होंने कहा कि मुसलमान भले ही गुजरात को भूल गये हों,लेकिन मुजफ्फरनगर को नहीं भूले होंगे. उन्‍होंने कहा कि हिंदू भी पत्‍थर उठाना जानते हैं. तोगड़िया के इस बयान का घोर निंदा किया जाने लगा. कई राजनीतिक पर्टियों ने तो तोगड़िया की गिरफ्तारी की मांग भी कर डाली.

Next Article

Exit mobile version