तबरेज अंसारी से जुड़ा वीडियो शेयर करने पर टिकटॉक सेलिब्रिटी पर मामला दर्ज
मुंबई: झारखंड के सरायकेला खरसावां में जून महीने में सुर्खियों में रहा तबरेज अंसारी का मुद्दा एकबार फिर गर्मा गया है. मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने टिक-टॉक सेलिब्रिटी हसनैन खान सहित कुछ अन्य लोगों पर तबरेज अंसारी से जुड़ा विवादास्पद वीडियो और डायलॉग शेयर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस की […]
मुंबई: झारखंड के सरायकेला खरसावां में जून महीने में सुर्खियों में रहा तबरेज अंसारी का मुद्दा एकबार फिर गर्मा गया है. मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने टिक-टॉक सेलिब्रिटी हसनैन खान सहित कुछ अन्य लोगों पर तबरेज अंसारी से जुड़ा विवादास्पद वीडियो और डायलॉग शेयर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस की छानबीन जारी है.
Mumbai Police cyber cell has registered an FIR against a group of people allegedly circulating a video on TikTok, related to mob lynching of Tabrez Ansari in Jharkhand. Matter is being investigated. TikTok has removed the video and suspended the accounts of the group of people. pic.twitter.com/YCs6xX8sJs
— ANI (@ANI) July 9, 2019
इस वीडियो में हसनैन खान समेत कुछ युवा तबरेज अंसारी से जुड़े मामले को लेकर एक वीडियो में भड़काऊ बातें कह रहे हैं. साइबर सेल ने इस मामले को लेकर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. संबंधित वीडियो को टिकटॉक से भी हटा दिया गया है. इतना ही नहीं वीडियो में दिख रहे यूजर्स का अकाउंट भी टिकटॉक ने डिलीट कर दिया है.