11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्लीः हौज काजी इलाके के लाल कुआं मंदिर में मूर्ति की स्थापना आज, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

नयी दिल्लीः दिल्ली के हौज काजी इलाके के लाल कुआं दुर्गा मंदिर में मंगलवार यानी आज मूर्ति को दोबारा स्थापित किया जाएगा. पुरानी दिल्ली में स्थित इस मंदिर में पिछले सप्ताह हुई हिंसा में मूर्ति को नुकसान पहुंचा था, उनकी जगह नयी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक निपट जाए, इसके लिए दिल्ली […]

नयी दिल्लीः दिल्ली के हौज काजी इलाके के लाल कुआं दुर्गा मंदिर में मंगलवार यानी आज मूर्ति को दोबारा स्थापित किया जाएगा. पुरानी दिल्ली में स्थित इस मंदिर में पिछले सप्ताह हुई हिंसा में मूर्ति को नुकसान पहुंचा था, उनकी जगह नयी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक निपट जाए, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.

मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शोभा यात्रा निकाला जाएगा जो कई इलाकों से गुजरेगी. माहौल न बिगड़े इसके लिए धार्मिक यात्रा के रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही छतों पर भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी. पुलिस इस समारोह को लेकर हाई अलर्ट पर है. बता दें कि लालकुआं में पिछले दिनों मामूली पार्किंग विवाद के बाद सांप्रदायिक हिंसक झड़प हो गयी थी.
शोभायात्रा की वजह से पुलिस ने रात से एहतियातन 12 बजे के बाद हेवी ट्रैफिक को बंद कर दिया है. कई रूट डायवर्ट कर लिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के पास ऐसी खुफिया रिपोर्ट्स हैं कि शरारती तत्व जानबूझकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं.
लाल कुआं चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास से दुर्गा मंदिर तक शोभा यात्रा निकलेगी और धर्म सभा का आयोजन होगा. यह जानकारी इंद्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रसार प्रमुख महेंद्र रावत ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें