Air India allows carrying Zamzam cans
Read @ANI Story| https://t.co/ymDj4B6fhD pic.twitter.com/aGNAyuuspm
— ANI Digital (@ani_digital) July 9, 2019
Advertisement
हज यात्राः अब एयर इंडिया के विमानों में ले जा सकेंगे ”जमजम का पानी”
नयी दिल्लीः हज यात्रा पूरी कर वापसी कर रहे हाजियों को एयर इंडिया की फ्लाइट में पवित्र जमजम जल लाने की इजाजत मिलेगी. इसके लिए एयरलाइंस की शर्तों को पूरा करना होगा. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हज यात्रा पूरी कर वतन वापसी कर रहे कुछ हाजियों को एयर इंडिया की फ्लाइट में पवित्र जमजम […]
नयी दिल्लीः हज यात्रा पूरी कर वापसी कर रहे हाजियों को एयर इंडिया की फ्लाइट में पवित्र जमजम जल लाने की इजाजत मिलेगी. इसके लिए एयरलाइंस की शर्तों को पूरा करना होगा. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हज यात्रा पूरी कर वतन वापसी कर रहे कुछ हाजियों को एयर इंडिया की फ्लाइट में पवित्र जमजम जल से भरे कैन लाने से मना कर दिया गया था. जिसके बाद, इस मुद्दे को लेकर खासा हंगामा मचा था.
चार जुलाई को एयर इंडिया के जेद्दाह ऑफिस द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, जेद्दाह से आने वाली विमानों में यात्रियों द्वारा जमजम का पानी लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह प्रतिबंध 15 सितंबर तक लगना था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है.
सर्कुलर में लिखा था कि 15 सितंबर तक जेद्दाह-हैदराबाद-मुंबई और जेद्दाह-कोचिन फ्लाइट्स (AI966 और AI964) में यात्रियों को जमजम का पानी ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एयरक्राफ्ट में बदलाव के कारण और कम सीटों के कारण यह आदेश जारी किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement