जनार्दन द्विवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष के चयन की कवायद पर उठाये सवाल, राहुल पर निशाना

नयी दिल्ली : राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नये कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर जारी अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने मंगलवार को नये अध्यक्ष के चयन के लिए अनौपचारिक कवायद की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठाये और कहा कि गांधी को पद छोड़ने से पहले नये पार्टी प्रमुख के चयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 4:47 PM

नयी दिल्ली : राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नये कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर जारी अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने मंगलवार को नये अध्यक्ष के चयन के लिए अनौपचारिक कवायद की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठाये और कहा कि गांधी को पद छोड़ने से पहले नये पार्टी प्रमुख के चयन को लेकर एक व्यवस्था बनानी चाहिए थी.

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि राहुल गांधी तकनीकी रूप से अब भी पार्टी अध्यक्ष हैं और उन्हें एक कोर समिति गठित करनी चाहिए जो अगले अध्यक्ष के लिए नाम सुझाये. कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव द्विवेदी ने यह सवाल भी किया कि कांग्रेस के नये अध्यक्ष को लेकर पार्टी के भीतर जो बैठकें चल रही हैं, इससे जुड़े पैनल को किसने अधिकृत किया है? राहुल गांधी के इस्तीफे की तारीफ करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जिम्मेदार पदों पर मौजूद नेताओं को इस आदर्श का अनुसरण करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस्तीफा देने से पहले अगले अध्यक्ष के चयन को लेकर कोई व्यवस्था करनी चाहिए थी.

नये अध्यक्ष के लिए नामों के उछलने को अनुचित करार देते हुए द्विवेदी ने कहा कि पांच साल पहले जब नयी पीढ़ी को महत्व देने की बात आयी थी तो उन्होंने इसका समर्थन किया था. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने सोमवार को कहा था कि जल्द से जल्द कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाकर निर्णय किये जायें तथा हो सके तो यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में बुलायी जाये. गौरतलब है कि गांधी ने पिछले दिनों अपने इस्तीफे की औपचारिक घोषणा की और नये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया. इसके बाद से अब तक सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है.

जर्नादन द्विवेदी ने सुझाव दिया कि पार्टी के नये अध्यक्ष का नाम सुझाने के लिए राहुल गांधी को एक कमेटी बनानी चाहिए. द्विवेदी ने कहा कि नये कांग्रेस अध्यक्ष के चयन पर अनौपचारिक चर्चा कर रहे पैनल की विश्वसनीयता और अधिक होगी, अगर उसका गठन औपचारिक रूप से किया जाता है. उन्होंने कहा कि गांधी द्वारा पैनल का गठन करने के बाद इसे अगले कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चर्चा करनी चाहिए. द्विवेदी ने कहा कि राहुल गांधी तकनीकी रूप से अब भी कांग्रेस अध्यक्ष हैं.

Next Article

Exit mobile version