भारत भी करतारपुर गलियारे का काम तेजी से पूरा करेगा
नयी दिल्ली : भारत करतारपुर गलियारे का काम तेजी से पूरा करने में जुटा है जिससे तीर्थयात्रियों की साल भर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में सरल, सुगम, सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित हो सके. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक मीडिया रिपोर्ट में पंजाब के मंत्री और करतारपुर विकास परियोजना के प्रमुख सुखजिंदर सिंह […]
नयी दिल्ली : भारत करतारपुर गलियारे का काम तेजी से पूरा करने में जुटा है जिससे तीर्थयात्रियों की साल भर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में सरल, सुगम, सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित हो सके. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
एक मीडिया रिपोर्ट में पंजाब के मंत्री और करतारपुर विकास परियोजना के प्रमुख सुखजिंदर सिंह रंधावा को उद्धृत करते हुए कहा गया कि पाकिस्तान ने 70 फीसदी से ज्यादा काम पूरा कर लिया है, जबकि भारत की तरफ से अब तक महज 30 फीसदी काम हुआ है. इसके बाद ही सूत्रों की तरफ से यह जानकारी दी गयी. सूत्रों ने यहां कहा कि तीर्थयात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के मुद्दे पर 14 जुलाई को होने वाली बैठक में और चर्चा की जायेगी. एक सूत्र ने कहा, करतारपुर गलियारे का काम तेजी से पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है जिससे तीर्थयात्रियों को सालभर तक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब आने जाने का सरल, सुगम और सुरक्षित जरिया मिल सके.
सूत्रों ने कहा कि भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण द्वारा यात्रियों के लिए अत्याधुनिक इमारत का निर्माण किया जा रहा है और शापूरजी पालोनजी को इसका काम 29 मई को दिया गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की मदद से भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है और इस परियोजना के 31 अक्तूबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. इस पर कुल 177.50 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.