PM मोदी ने UAE के साथ संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प जताया

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद को भारत की ओर से यूएई के साथ व्यापार और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के अपने संकल्प से अवगत कराया. यूएई के विदेश मंत्री ने सोमवार को इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 10:38 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद को भारत की ओर से यूएई के साथ व्यापार और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के अपने संकल्प से अवगत कराया.

यूएई के विदेश मंत्री ने सोमवार को इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि भारत- यूएई के बीच रिश्ते इतने बेहतर पहले कभी नहीं रहे. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी वक्तव्य में प्रधानमंत्री की पिछली यूएई यात्रा के दौरान दिखायी गयी गर्मजोशी और आतिथ्य को याद करते हुए कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने पिछले पांच साल के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में आयी वृद्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है. यूएई के विदेश मंत्री ने बातचीत के दौरान दोनों देशों के लोगों के आपसी फायदे, शांति, समृद्धि और क्षेत्र में स्थायित्व को लेकर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अपने देश के विजन के बारे में बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्तों को नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाने की अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने व्यापार और अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यटन और एक-दूसरे देशों के लोगों के बीच अपसी संपर्क को भी आगे बढ़ाने पर जोर दिया. मोदी ने यूएई के विदेश मंत्री से यूएई के राष्ट्रपति और क्राउन प्रिंस के बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नता और चौतरफा सफलता की अपनी शुभकामनाएं उन तक पहुंचाने का आग्रह किया.

इससे पहले जयशंकर और शेख अब्दुल्ला के बीच सोमवार को व्यापक स्तरीय बातचीत हुई और इस दौरान उन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करने, सुरक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के बारे में विचार विमर्श हुआ. यूएई के विदेश मंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय हुई है जब भारत के एजेंडा में ऊर्जा सुरक्षा का मुद्दा शीर्ष पर है. ईरान पर अमेरिका की ओर से प्रतिबंध लगा दिये जाने के बाद यह स्थिति पैदा हुई है. पिछले कुछ सालों से भारत और यूएई के बीच संबंध लगातार मजबूती की ओर बढ़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version