कांग्रेस में बगावती सुर तेज, महाराष्ट्र, असम में बगावत

मुंबई..गुवाहाटी: महाराष्ट्र और असम में अपने..अपने मुख्यमंत्रियों के विरोध में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के आज सरकार से इस्तीफा देने पर पार्टी में बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र में वरिष्ठ मंत्री नारायण राणो ने आज मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने फैसले लेने में मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2014 5:47 PM

मुंबई..गुवाहाटी: महाराष्ट्र और असम में अपने..अपने मुख्यमंत्रियों के विरोध में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के आज सरकार से इस्तीफा देने पर पार्टी में बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं.

महाराष्ट्र में वरिष्ठ मंत्री नारायण राणो ने आज मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने फैसले लेने में मुख्यमंत्री के ढुलमुल रवैये को लेकर बाद में उनकी आलोचना की.राणे ने कहा कि वह इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह हार में भागीदार नहीं बनना चाहते हैं. इसी तरह से असम सरकार में कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ मंत्री हेमंत बिश्वास शर्मा ने प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने दावा किया कि 38 विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की और मुख्यमंत्री में अविश्वास जताया. असम में करीब दो साल में भी कम समय में चुनाव होने हैं.

लोकसभा चुनाव में दोनों राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के दो महीने बाद असंतोष को रोकने के लिए कांग्रेस आलाकमान और राहुल गांधी द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर सवाल उठाए गए हैं. हालांकि, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने इन बातों से इनकार कर दिया कि राहुल गांधी के नेतृत्व के खिलाफ प्रादेशिक नेताओं की यह बगावत है.

Next Article

Exit mobile version