दो बार सांसद रहे लाल सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया
जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पर पार्टी की प्रदेश शाखा के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए दो बार सांसद रहे तथा पूर्व राज्यमंत्री लाल सिंह ने पार्टी से आज इस्तीफा दे दिया. लाल सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य कांग्रेस में आजाद के हस्तक्षेपों […]
जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पर पार्टी की प्रदेश शाखा के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए दो बार सांसद रहे तथा पूर्व राज्यमंत्री लाल सिंह ने पार्टी से आज इस्तीफा दे दिया.
लाल सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य कांग्रेस में आजाद के हस्तक्षेपों और हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. मैं यह बर्दाश्त नहीं करुंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अनुशासन, शिष्टाचार और पार्टी के सिद्धांत अब कांग्रेस में नहीं रह गए हैं. इसलिए, मुझे पार्टी छोडना ज्यादा उचित लगा.’’ आजाद इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे. कठुआ जिले के रहने वाले लाल सिंह ने उधमपुर सीट से कांग्रेस की टिकट पर 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीता.