अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी पर कसा NIA का शिंकजा, संपत्ति जब्त, आवास भी सील

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की संपत्ति को जब्त कर लिया है. गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियिम के तहत ये कार्रवाई की गयी है. भारत के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियो में शामिल होने के कारण दर्ज मामले में एएनआई ने ये कार्रवाई की है. आसिया का आवास एनआईए ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 10:24 AM

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की संपत्ति को जब्त कर लिया है. गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियिम के तहत ये कार्रवाई की गयी है. भारत के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियो में शामिल होने के कारण दर्ज मामले में एएनआई ने ये कार्रवाई की है.

आसिया का आवास एनआईए ने किया सील
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आसिया के आवास को भी सील कर दिया है. आरोप है कि आसिया अपने आवास का इस्तेमाल भारत के खिलाफ अलगाववादी गतिविधियों के लिये कर रही थी. आवास के बाहर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए एक एनआईए अधिकारी ने कहा कि आवास में हम कोई तलाशी अभियान नहीं चला रहे हैं.
दुख्तरान-ए-मिल्लत संगठन की नेता आसिया
आपको बता दें कि आसिया अंद्राबी दुख्तरान-ए-मिल्लत नाम का संगठन संचालित करती है जिसके जरिये भारत के खिलाफ अलगाववादी विचारों का पोषण किया जाता है. संगठन पर घाटी में महिलाओं द्वारा भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने सहित आतंकियों को वित्तपोषण करने का आरोप है.
विदेशी स्त्रोतों से धन लेने का है आरोप
अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की नेता आसिया अंद्राबी पर घाटी में पाकिस्तान दिवस मनाने का भी आरोप है. आसिया ने एनआईए की पूछताछ में ये स्वीकार किया है कि उन्हें विदेशी स्त्रोतों से धन मिला जिसका इस्तेमाल उन्होंने संपत्ति खरीदने, अपने बच्चों को विदेश में शिक्षा दिलाने और आतंकियों को वित्तीय मदद करने में किया.

Next Article

Exit mobile version