”तमंचे पर डिस्को” करते निलंबित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का वीडियो वायरल

देहरादूनः विवादित बयानबाजी को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले उत्तराखंड के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर एक बार चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में विधायक को जाम छलकाते और तेज गाने की धुन पर तमंचे व हथियार के साथ नाचते देखा जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 12:32 PM
देहरादूनः विवादित बयानबाजी को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले उत्तराखंड के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर एक बार चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में विधायक को जाम छलकाते और तेज गाने की धुन पर तमंचे व हथियार के साथ नाचते देखा जा रहा है. हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन वीडियो को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं.
बता दें कि अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा ने उन्हें निलंबित कर रखा है. वीडियो में देखा गया कि वे उत्तराखंड के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे हैं. वीडियो में विधायक के साथ कई और लोग भी मौजूद हैं, जो ठुमके लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हाथ में एक-दो नहीं पूरी तीन रिवॉल्वर और एक राइफल के साथ विधायक जी गाने की धुन के साथ हथियारों को लहरा रहे हैं.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो. इससे पहले जून माह में सोशल मीडिया पर उनके दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह एक मीडियाकर्मी से अभद्रता करते दिखे थे. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पार्टी ने उन पर कार्रवाई की और अनुशासनहीनता के आरोप में तीन माह के लिए निलंबित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version