AAP सरकार की ”महिलाओं को मुफ्त मेट्रो योजना” को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज
नयी दिल्ली: मेट्रो में महिलाओं के लिये मुफ्त सफर के ‘आप’ सरकार के प्रस्ताव को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को खारिज कर दी. मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने याचिका पर सुनवाई से ये कहकर इनकार कर दिया कि इसमें कोई दम नहीं है. पीठ ने […]
नयी दिल्ली: मेट्रो में महिलाओं के लिये मुफ्त सफर के ‘आप’ सरकार के प्रस्ताव को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को खारिज कर दी. मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने याचिका पर सुनवाई से ये कहकर इनकार कर दिया कि इसमें कोई दम नहीं है. पीठ ने याचिकाकर्ता पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.
अदालत ने याचिकाकर्ता की उस अपील को भी खारिज कर दिया, जिसमें किराया कम करने और टिकट की कीमत मौजूदा 6 स्लैब के बजाय 15 स्लैब में करने का अनुरोध किया गया था.पीठ ने कहा कि किराया तय करना वैधानिक प्रावधान है और यह लागत समेत कई कारकों पर निर्भर करता है. इसे एक जनहित याचिका में निर्धारित नहीं किया जा सकता.