सरकार ने बताया – पुलवामा हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में मारे गये 93 आतंकवादी

नयी दिल्ली : सरकार ने बुधवार को बताया कि फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने 93 आतंकवादियों को मार गिराया है. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस साल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 6:01 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने बुधवार को बताया कि फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने 93 आतंकवादियों को मार गिराया है. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इस साल के शुरुआती छह माह में पिछले साल के शुरुआती छह माह की तुलना में राज्य में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 28 फीसदी की कमी आयी है. घुसपैठ में 43 फीसदी की कमी आयी है और आतंकवादियों को मार गिराने की दर 22 फीसदी बढ़ी है. उन्होंने बताया, पुलवामा हमले के बाद से आज की तारीख तक 93 आतंकवादी मार गिराये गये हैं. रेड्डी ने बताया, पुलवामा हमले की जांच एनआईए ने की. हमले के षड्यंत्रकारियों, आत्मघाती हमलावर और वाहन उपलब्ध कराने वाले की पहचान हो गयी है. जमीनी स्तर पर चलाये गये अभियानों के फलस्वरूप षड्यंत्रकारी, उसके सहयोगी और वाहन का मालिक मारे जा चुके हैं.

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी वैन घुसा दी थी. इस हमले में बल के 40 जवान मारे गये थे. एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने बताया, सरकार ने आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनायी है. सुरक्षा बलों के ठोस एवं तालमेलपूर्ण प्रयासों के चलते इस साल के शुरुआती छह माह में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

Next Article

Exit mobile version