16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में ‘कर्नाटक’ बचाने की कोशिश, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, उधर गोवा कांग्रेस में फूट, 10 विधायक भाजपा में हुए शामिल

कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे नयी दिल्ली/मुंबई/बेंगलुरु : कर्नाटक में चल रहा राजनीतिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुमारस्वामी सरकार की मुसीबतें बुधवार को उस वक्त और बढ़ गयी, जब कांग्रेस के दो और विधायकों (एमटीबी नागराज और के सुधाकर) ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उधर, […]

कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
नयी दिल्ली/मुंबई/बेंगलुरु : कर्नाटक में चल रहा राजनीतिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुमारस्वामी सरकार की मुसीबतें बुधवार को उस वक्त और बढ़ गयी, जब कांग्रेस के दो और विधायकों (एमटीबी नागराज और के सुधाकर) ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
उधर, मुंबई पुलिस ने कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार, कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नसीम खान को हिरासत में ले लिया है. ये तीनों नेता मुंबई के पवई स्थित रेनेसंस होटल में ठहरे कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायकों से मुलाकात करने पहुंचे थे. कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को बचाने के लिए शिवकुमार बुधवार की सुबह मुंबई पहुंचे थे.
इससे पहले, पुलिस ने शिवकुमार को होटल में प्रवेश करने से मना कर दिया था. कांग्रेस नेता शिवकुमार करीब साढ़े छह घंटे तक होटेल के बाहर बैठे रहे. अंतत: पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और देर शाम वापस बेंगलुरु भेज दिया. प्रशासन ने होटल के बाहर धारा 144 लगा दी है.
इधर, बेंगलुरु में राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और दिनेश राव गुड्डू को भी हिरासत में लिया गया है. इस बीच, कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर स्पीकर पर जानबूझ कर उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया है.
सीजेआइ रंजन गोगोई की पीठ के समक्ष वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने इन विधायकों की याचिका का उल्लेख किया और इसे शीघ्र सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया. इस पर पीठ ने कहा कि वह गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करेगी.इधर, इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा किया.
मुंबई में शिवकुमार व बेंगलुरु में आजाद हिरासत में, दो और कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा
भाजपा नेताओं ने विस के सामने किया प्रदर्शन
कर्नाटक में भाजपा ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष येद्दयुरप्पा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘बहुमत खो चुकी सरकार मुर्दाबाद, कुर्सी पर चिपके रहने वाला मुख्यमंत्री मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाये. नेताओं ने सीएम के इस्तीफे की मांग की.
हमें शिवकुमार से मिलने में कोई रुचि नहीं : बागी
कांग्रेस विधायक रमेश जरकिहोली का कहना है कि हमें शिवकुमार से मिलने में कोई रुचि नहीं है. हमसे मिलने के लिए यहां भाजपा से भी कोई नहीं है. वहीं, बासवराज ने कहा कि शिवकुमार का अपमान करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. इससे पहले, शिवकुमार ने कहा कि वह शांति के लिए आये थे. हमें बागी विधायकों से एक पत्र मिला है.
गोवा : अब कांग्रेस के पास रह गये मात्र पांच विधायक
पणजी : गोवा में कांग्रेस के दो-तिहाई (15 में से 10) विधायकों के एक समूह का बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा में विलय हो गया. अब 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 27 विधायक हो गये हैं. कांग्रेस 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. अब उसके विधायकों की संख्या पांच रह गयी है.
नेता विपक्ष चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में विधायकों का समूह बुधवार शाम विधानसभा अध्यक्ष से मिला और उन्हें कांग्रेस से नाता तोड़ने की जानकारी देते हुए एक पत्र सौंपा. विधायकों के साथ आये मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एलान किया कि कांग्रेस विधायक दल के दो-तिहाई सदस्यों के समूह का भाजपा में विलय हो गया है.
भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में अतानासियो मोन्सेराते, जेनिफर मोन्सेराते, फ्रांसिस सिल्वेरा, फिलिप नेरी रॉड्रिग्स, सी डियाज, विल्फ्रेड डीसा, नीलकांत हलारंकार और इसिडोर फर्नांडीज शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें