23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक के बाद गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका , 15 में 10 विधायकों ने थामा भाजपा का हाथ

पणजीः नेतृत्व संकट का सामना कर रहे कांग्रेस पार्टी के लिए एक और बड़ा संकट सामने आ गया है. कर्नाटक में उपजा सियासी संकट अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि गोवा में 10 विधायकों ने साथ छोड़ दिया. गोवा में कांग्रेस के दो-तिहाई (15 में से 10) विधायकों का एक समूह बुधवार को सत्तारूढ़ […]

पणजीः नेतृत्व संकट का सामना कर रहे कांग्रेस पार्टी के लिए एक और बड़ा संकट सामने आ गया है. कर्नाटक में उपजा सियासी संकट अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि गोवा में 10 विधायकों ने साथ छोड़ दिया. गोवा में कांग्रेस के दो-तिहाई (15 में से 10) विधायकों का एक समूह बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा में विलय हो गया. अब 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 27 विधायक हो गये हैं. कांग्रेस 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. अब उसके विधायकों की संख्या पांच रह गयी है.

नेता विपक्ष चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में विधायकों का समूह बुधवार शाम विधानसभा अध्यक्ष से मिला और उन्हें कांग्रेस से नाता तोड़ने की जानकारी देते हुए एक पत्र सौंपा. विधायकों के साथ आये मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एलान किया कि कांग्रेस विधायक दल के दो-तिहाई सदस्यों के समूह का भाजपा में विलय हो गया है. बताया जाता है कि कांग्रेस में इस टूट के पीछे सीएम सावंत की अहम भूमिका रही है.

चर्चा है कि सावंत ही इन लोगों के लगातार संपर्क में थे. बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में नेता प्रतिपक्ष कावलेकर के अलावा बाबूस मोनसेरात, उनकी पत्नी जेनिफर मोनसेरात, फ्रांसिस सिल्वरिया, फिलिप नेरी रॉड्रिक्स, नीलकांत हालरंकर, क्लियोफेसियो दियाज़, विलफ्रेड डीज़ा वह इसीडोर फर्नांडिस व अलेक्सियो लॉरेंसको शामिल है.

बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के सभी विधायक बुधवार रात ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. गुरुवार को उनकी मुलाकात पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से हो सकती है. गोवा और कर्नाटक के सियासी समीकरण में अंतर बस इतना ही है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ सरकार पर संकट है और कांग्रेस-जनता दल(सेक्युलर) गठबंधन सरकार बचाने की कोशिश में है लेकिन गोवा में पड़ला बीजेपी का भारी है, और संगठन के स्तर पर बीजेपी मजबूत होने वाली है.

गौरतलब है कि कर्नाटक में सरकार गिरने का खतरा मंडरा रहा है. कर्नाटक में भी अभी तक 13 कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने 105 का आंकड़ा छू लिया था. अब 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सियासी समीकरण बदल गए हैं.

विधानसभा स्पीकर ने भले ही अभी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार न किया हो, लेकिन सरकार बचाना मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाली है. विधानसभा स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया तो बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. आज इस मामले की सुनवाई होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें