Loading election data...

राज्यसभा चुनाव : तमिलनाडु से वाइको, अंबुमणि सहित छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

चेन्नई : एमडीएमके प्रमुख वाइको और पीएमके के अंबुमणि रामदॉस सहित छह उम्मीदवार तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए बृहस्पतिवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गये. चुनाव अधिकारी एवं तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय के सचिव के श्रीनिवासन ने वाइको, द्रमुक केएम शानमुगम और पी विल्सन, अन्नाद्रमुक केएन चंद्रशेखरन और ए मोहम्मदजन तथा पीएमके के रामदॉस के निर्विरोध निर्वाचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 5:35 PM

चेन्नई : एमडीएमके प्रमुख वाइको और पीएमके के अंबुमणि रामदॉस सहित छह उम्मीदवार तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए बृहस्पतिवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गये.

चुनाव अधिकारी एवं तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय के सचिव के श्रीनिवासन ने वाइको, द्रमुक केएम शानमुगम और पी विल्सन, अन्नाद्रमुक केएन चंद्रशेखरन और ए मोहम्मदजन तथा पीएमके के रामदॉस के निर्विरोध निर्वाचित होने की यहां घोषणा की. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु से संसद के उच्च सदन के लिए छह रिक्तियां थी, जिसके लिए सात वैध नामांकन थे. इनमें से एक द्रमुक के वैकल्पिक उम्मीदवार एनआर इलांगो का नामांकन था, जिन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद छह रिक्तियों के लिए इतनी ही संख्या में उम्मीदवार भी शेष रह गये.

श्रीनिवासन ने बताया कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों और अन्य संबद्ध नियमों के मुताबिक ये लोग निर्विरोध निर्वाचित हो गये. उन्होंने निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र भी सौंपे. अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने राज्यसभा की एक-एक सीट अपने सहयोगी दलों क्रमश: पीएमके और एमडीएमके को दी थी. लोकसभा चुनाव से पहले किये गये समझौते के तहत ऐसा किया गया.

Next Article

Exit mobile version