नयी दिल्ली: मानसून के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. ताजा तस्वीर पश्चिम बंगाल स्थित कालिम्पोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग 10 से आ रही है जहां सिक्किम-दार्जिलिंग मार्ग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण यातायात बाधित हो गया है. वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है और लोग बड़ी संख्या में यहां घंटो से फंसे हैं.
West Bengal: Vehicular movement on Sikkim-Darjeeling route on National Highway 10 in Kalimpong, affected due to heavy rainfall and landslide in the area. pic.twitter.com/qfJXVTi1Ab
— ANI (@ANI) July 12, 2019
दूसरी तस्वीर मध्य प्रदेश से आई है जहां दामोह जिले के पिपरिया गांव के लोग लकड़ी के क्षतिग्रस्त पुल की सहायता से जान को जोखिम में डालकर पानी से लबालब भरी नदी और तेज धारा को पार करते हैं. इस संबंध में पथरिया पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी अभी मिली है और लगता है कि जिस एजेंसी को यहां पुल बनाने का काम दिया गया था उसने शायद आधा ही निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इसका निर्माण पूरा करवाने लिये के उच्चाधिकारियों को लिखेंगे.
वहीं पिथरिया एसडीएम भारती मिश्रा ने कहा कि हमें भी पानी की तेज धार को क्षतिग्रस्त पूल से पार करने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि ये खतरनाक है और लोगों की जान जा सकती है. उन्होंने कहा कि हम पिपरिया गांव को बाढ़ प्रभावित इलाके की सूची में शामिल करेंगे और वहां आपदा प्रबंधन की टीम को तैनात करेंगे. पिथरिया एसडीएम ने फिलहाल वहां कुछ अस्थायी व्यवस्था करने की बात कही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
MP: Locals in Pipariya village of Damoh dist cross a stream on a damaged wooden bridge. Say, "We risk our lives. Many fall down while crossing." Chief Executive Officer,Patharia panchayat says "RES agency has probably done half the construction.We'll write to them to complete it" pic.twitter.com/WEnFAUi4QM
— ANI (@ANI) July 12, 2019
गर्भवती महिला को नाव से पहुंचाया अस्पताल
इधर उत्तराखंड के भी कई इलाके बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. राज्य के उधम सिंह नगर स्थित खटीमा इलाके में रहने वाले लोग बाढ़ की वजह से परेशान हैं. उनका सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि उन्हें बेहतर सड़क सुविधा और राहत सामग्री चाहिये. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले यहां एक गर्भवती महिला को नाव से अस्पताल ले जाना पड़ा था.
Uttarakhand: Residents of Khatima in Udham Singh Nagar protest demanding better roads&relief from flooding in the area. A local says,"We've been facing road connectivity&flooding issues since a long time, few days ago a pregnant woman had to be taken to hospital on a boat" (11.7) pic.twitter.com/xk7O8YLmmG
— ANI (@ANI) July 12, 2019