ऋषिकेशः उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल ऋषिकेश में गंगा नदी पर बना लक्ष्मण झूला पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है.लक्ष्मण झूला से आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण झूला पुल का टावर झुका हुआ नजर आ रहा है
पुल का निर्माण 1930 में किया गया था. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक क्षमता से ज्यादा लोग पुल का इस्तेमाल कर रहे थे. पुल को जोड़ने में इस्तेमाल हुए कई उपकरण बहुत पुराने हैं और खराब हो रहे हैं. विशेषज्ञों के सुझाव के बाद अब स्थानीय प्रशासन ने लक्ष्मण झूला पुल को बंद करने का फैसला किया है.