23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान में मारा गया भटकल

नयी दिल्ली:भारत का मोस्ट वांटेड अनवर भटकल पिछले सप्ताह अफगानिस्तान में मारा गया. एक अखबार ने काबुल के खुफिया सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. सोहराबक जिले की चोलई पोस्ट पर हमले की कोशिश के दौरान अनवर भटकल की मौत हो गयी. सूत्रों के मुताबिक हमले में 15 चरमपंथी और अफगान पुलिस का […]

नयी दिल्ली:भारत का मोस्ट वांटेड अनवर भटकल पिछले सप्ताह अफगानिस्तान में मारा गया. एक अखबार ने काबुल के खुफिया सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. सोहराबक जिले की चोलई पोस्ट पर हमले की कोशिश के दौरान अनवर भटकल की मौत हो गयी. सूत्रों के मुताबिक हमले में 15 चरमपंथी और अफगान पुलिस का एक अधिकारी मारा गया. हमला पाकिस्तान की सीमा के बेस से किया गया था.

कंधार पुलिस के प्रमुख रहमतुल्लाह आरिफ ने अखबार को बताया कि करीब 70 चरमपंथियों ने गुरुवार को चोलई पोस्ट पर हमला किया था. शुक्र वार सुबह तक लड़ाई जारी रही. आतंकी संगठन अंसार उल तवहिद उल हिंद के मुताबिक लड़ाई के दौरान 18 जुलाई को अनवर भटकल की मौत हो गयी.

कंधार पुलिस के प्रमुख के मुताबिक हमलावरों में एथनिक पंजाबी,बर्मीज और चेचन्स शामिल थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक चरमपंथी वायरलेस सेट पर आपस में उर्दू और पंजाबी में बात कर रहे थे. अगर अंसार उल तवहिद उल हिंद के दावे को सही मानें तो अफगानिस्तान में आतंकी समूहों से ट्रेनिंग लेने वाले कुछ भारतीयों में अनवर भटकल पहला था.

अफगानिस्तान की सरकार का दावा है कि हजारों चरमपंथियों ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर कैंप बना रखे हैं. आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा चरमपंथियों को ट्रेनिंग दे रहा है. सरकार का दावा है कि शिविर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ की मदद से चलाये जा रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें