दिल्ली:मामूली झगड़े में गई सलोनी की जान

नयी दिल्ली:सोमवार को तड़के हुए मणिपुरी युवक की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. जांच में जुटी पुलिस ने बताया की रोडरेज के कारण कुछ युवकों ने सलोनी की पिटाई कर दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वारदात के समय सलोनी के साथ मौजूद उसके दोनों दोस्त नागेन्द्र शर्मा और दीही इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 10:06 AM

नयी दिल्ली:सोमवार को तड़के हुए मणिपुरी युवक की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. जांच में जुटी पुलिस ने बताया की रोडरेज के कारण कुछ युवकों ने सलोनी की पिटाई कर दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वारदात के समय सलोनी के साथ मौजूद उसके दोनों दोस्त नागेन्द्र शर्मा और दीही इस संबंध में कुछ भी बता पाने में समर्थ नहीं दिख रहे थे.

लेकिन शाम को जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो रोडरेज की बात सामने आई. इसकी पुष्टि डीसीपी भोला शंकर जायसवाल ने की है. आरोपियों ने बताया कि रात को वह अपने एक दोस्त को छोड़ने कोटला मुबारकपुर गए थे. वहां पहुंचने पर रास्ते में जा रहे तीन युवकों से उनकी कार छू गई. इस पर उनकी आपस में कहासुनी हो गई.

इस दौरान वहां से दो युवक फरार होने में कामयाब रहे लेकिन एक मणिपुरी युवक उनकी पकड़ से नहीं छूट पाया. उन्होंने वहां उसकी जमकर पिटाई की और फिर कार में सवार होकर फरार हो गए. पिटाई में वह गंभीर रुप से घायल हो गया जिसके बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version