संसद परिसर में स्वच्छता अभियान पर उमर ने कहा, यह सबसे साफ-सुथरी जगह
श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने संसद परिसर में चलाये गये स्वच्छता अभियान की खिल्ली उड़ायी है. उन्होंने कहा है कि यह (संसद परिसर) देश में सबसे साफ-सुथरी जगहों में से एक है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत संसद परिसर में सफाई कार्यक्रम से जुड़े एक […]
श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने संसद परिसर में चलाये गये स्वच्छता अभियान की खिल्ली उड़ायी है. उन्होंने कहा है कि यह (संसद परिसर) देश में सबसे साफ-सुथरी जगहों में से एक है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत संसद परिसर में सफाई कार्यक्रम से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही.
Ma’am please practice how to wield the 🧹 in private before your next photo op. This technique you’ve employed won’t contribute much to improving cleanliness in Mathura (or anywhere else for that matter). https://t.co/jFVLPJDLwy
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 13, 2019
दरअसल, वहां मथुरा की सांसद हेमा मालिनी सहित भाजपा के कई सांसद झाड़ू लगाते हुए दिखाई दिये. लोकसभा के तीन बार सदस्य रहे उमर ने ट्वीट किया, ‘लेकिन संसद परिसर देश में सबसे साफ-सुथरी जगहों में एक है, इसलिए वे लोग क्या साफ रहे थे?’
I knew sweeping the dormitories in Sanawar would be useful for something. I’m now qualified to comment on the 🧹 technique of others 😄
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 13, 2019
परिसर के अंदर एक सड़क को साफ करते हुए सोशल मीडिया पर आये हेमा के एक छोटे से वीडियो की काफी आलोचना हो रही है. दरअसल, इसमें वह झाड़ू लगाते हुए आगे तो बढ़ती दिख रही हैं, लेकिन उनकी झाड़ू बमुश्किल जमीन छूती नजर आ रही है.
Participated in the cleanliness drive organised by the Lok Sabha Speaker pic.twitter.com/GuIulQ274K
— Hema Malini (@dreamgirlhema) July 13, 2019
उमर ने ट्वीट किया, ‘मैम अपनी अगली तस्वीर से पहले कृपया एकांत में झाड़ू लगाने का अभ्यास कीजिए. आपने जो तकनीक अपनायी है, वह मथुरा (या कहीं और) में साफ-सफाई को बेहतर बनाने में ज्यादा योगदान नहीं देगी.’
नेकां अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने जाना कि सनावर (हिमाचल प्रदेश) में छात्रावास के बड़े से शयनकक्ष में झाड़ू लगाना कहीं न कहीं उपयोगी होगा. मैं अब अन्य लोगों की (झाड़ू लगाने की) तकनीक पर टिप्पणी करने के लिए योग्य हूं.’