नयी दिल्ली : केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार दो-तीन दिन में इस बात का फैसला करेगी कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के मौजूदा पैटर्न में कोई बदलाव होगा या नहीं. हम जो भी फैसला करेंगे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यूपीएससी को विश्वास में लेकर करेंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सरकार ने यूपीएससी से अनुरोध किया था कि वह 24 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा टाल दे. तीन सदस्यों वाली एक समिति उन परीक्षार्थियों की मांग पर विचार कर रही है जो चाहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों व हिंदी व क्षेत्रीय भाषा को माध्यम बनाकर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को समान अवसर मुहैया कराने के लिए सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रश्न-पत्र में बदलाव किया जाये.