हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसाः सोलन में इमारत ढ़ही, 13 सैनिकों समेत 14 की मौत , 28 बचाये गये

सोलनः हिमाचल प्रदेश के सोलन में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. सोलन में एक इमारत ढ़हने से13 आर्मी के जवान सहित 14 लोगों की मौत हो गयी.मलबे में फंसे कुल 28 लोगों को बाहर निकाला गया है. इस इमारत में मौके पर 42 लोग मौजूद थे, जिनमें 30 सैनिक भी थे. दरअसल, सैनिक खाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 7:01 PM

सोलनः हिमाचल प्रदेश के सोलन में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. सोलन में एक इमारत ढ़हने से13 आर्मी के जवान सहित 14 लोगों की मौत हो गयी.मलबे में फंसे कुल 28 लोगों को बाहर निकाला गया है. इस इमारत में मौके पर 42 लोग मौजूद थे, जिनमें 30 सैनिक भी थे. दरअसल, सैनिक खाना खाने के लिए यहां रुके थे और अनहोनी ऐसी हुई कि उसी वक्त इमारत जमींदोज हो गयी.

नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर बनी यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई. इसमें एक रेस्तरां भी था.

—–

सोलन के उपायुक्त के सी चमन ने बताया कि कि इस हादसे में 42 लोग फंस गए और अब तक कुल 23 लोगों को बचा लिया गया है.बचाए गए लोग बुरी तरह घायल हैं और उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मलबे में अभी भी 12 अन्य लोग फंसे हुए हैं. घायलों में सेना के 18 जवान शामिल हैं. उपायुक्त ने बताया कि सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से राहत अभियान चलाया जा रहा है.

हरियाणा के पंचकूला से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के शिकार हुए सेना के जवान और उनके परिजन संभवत: वहां खाना खाने के लिए रुके थे.

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा, नवीनतम जानकारी के अनुसार 23 लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक आर्मी जवान भी शामिल है. सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया.

पंचकूला से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और मेडिकल टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं. बचाव अभियान चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में बचाव अभियान समाप्त हो जाएगा. उन्‍होंने कहा, हादसे की जांच की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version