पॉलिथीन चबाते तेंदुए की तसवीर वायरल
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर इस समय पॉलिथीन चबाते हुए एक तेंदुए की तसवीर तेजी से वायरल हो रही है. यह तसवीर उत्तराखंड के कार्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र की बतायी जा रही है. जहां एक तेंदुआ पॉलिथीन चबा रहा है. तसवीर वायरल होने के बाद से ही पर्यावरण के जानकार काफी चिंता में पड़ […]
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर इस समय पॉलिथीन चबाते हुए एक तेंदुए की तसवीर तेजी से वायरल हो रही है. यह तसवीर उत्तराखंड के कार्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र की बतायी जा रही है. जहां एक तेंदुआ पॉलिथीन चबा रहा है.
तसवीर वायरल होने के बाद से ही पर्यावरण के जानकार काफी चिंता में पड़ गये हैं. इधर वन संरक्षक इसकी जांच में जुट गये हैं. रिजर्व के वन संरक्षक डॉ पराग मधुकर ने खुद इस तसवीर को सोशल मीडिया पर डाला है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में डॉ पराग ने कहा, यह बेहद ही चिंता की बात है.
उन्होंने बताया यह तसवीर टाइगर रिजर्व क्षेत्र की नहीं है, लेकिन इसके बावजूद यह पर्यावरण के लिहाज से बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा, इसकी जांच की जा रही है और ऐसा दोबारा न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.
गौरतलब हो 2016 में ही उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बावजूद पहाड़ी क्षेत्रों में प्लास्टिक का इस्तेमाल हो ही रहा है. तेंदुए की तसवीर सामने आने के बाद पर्यावरणविद् ने सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.