कर्नाटक संकट : विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रह सकते हैं बागी विधायक

मुंबई : मुंबई के एक होटल में रुके हुए कर्नाटक के विधायक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की ओर से लाये गये विश्वासमत के प्रस्ताव पर 18 जुलाई होने वाली चर्चा के दौरान अनुपस्थित रह सकते हैं. विधायकों को यहां ठहराने के कामकाज से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मुंबई में डेरा डाले हुए कर्नाटक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2019 6:58 PM

मुंबई : मुंबई के एक होटल में रुके हुए कर्नाटक के विधायक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की ओर से लाये गये विश्वासमत के प्रस्ताव पर 18 जुलाई होने वाली चर्चा के दौरान अनुपस्थित रह सकते हैं.

विधायकों को यहां ठहराने के कामकाज से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मुंबई में डेरा डाले हुए कर्नाटक के बागी विधायकों के बृहस्पतिवार को बेंगलुरु रवाना होने की संभावना नहीं है. उसी दिन कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार को विश्वास मत हासिल करना है. सूत्र ने बताया कि मुंबई के एक आलीशान होटल में ठहरे हुए विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफे सौंप दिये हैं. शक्ति परीक्षण के दौरान बागी विधायकों के उपस्थित होने का कोई कारण नजर नहीं आता है क्योंकि वे अपने इस्तीफे पर अडिग हैं. सूत्र ने बताया कि कर्नाटक के तीन से चार विधायकों के भाजपा में जाने की संभावना है, लेकिन वे मुंबई नहीं आयेंगे.

इस बीच मुंबई के होटल में ठहरे कर्नाटक के बागी विधायकों ने नगर पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर कहा है कि वे मल्लिकार्जुन खड़गे या कांग्रेस के किसी भी अन्य नेता से मिलना नहीं चाहते हैं. ऐसी अटकलें हैं कि खड़गे कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ पवई में स्थित रेनेसां होटल में उनसे मिलने जा सकते हैं. मुंबई के पुलिस प्रमुख को लिखे पत्र में बागी विधायकों ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे या गुलाम नबी आजाद या कांग्रेस के किसी भी नेता से मिलने की उनकी इच्छा नहीं है. विधायकों ने पत्र में कहा है कि उन्हें खतरा महसूस हो रहा है. उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि कांग्रेस नेताओं को उनसे मिलने से रोका जाये. कर्नाटक के 15 बागी विधायक होटल में ठहरे हुए हैं. इन बागी विधायकों में कांग्रेस, जदएस के विधायकों अलावा निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version