गोवा विधानसभा के बाहर किसानों ने सड़कों पर उड़ेला सैकड़ों लीटर दूध, वजह…?

पणजी : गोवा में कई किसानों ने सोमवार को विधानसभा के पास सड़क पर सैकड़ों लीटर दूध बहा दिया. एक डेयरी सहकारी संस्था ने इन किसानों का दूध लेने से मना कर दिया था जिसके बाद ऐसा कदम उठाया गया. प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि वे विधायकों के लिए दूध लाये थे लेकिन जब पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2019 7:20 PM
पणजी : गोवा में कई किसानों ने सोमवार को विधानसभा के पास सड़क पर सैकड़ों लीटर दूध बहा दिया. एक डेयरी सहकारी संस्था ने इन किसानों का दूध लेने से मना कर दिया था जिसके बाद ऐसा कदम उठाया गया.
प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि वे विधायकों के लिए दूध लाये थे लेकिन जब पुलिस ने विधानसभा परिसर के बाहर उन्हें रोक दिया तो उन्होंने दूध को वहीं उड़ेल दिया.
प्रदर्शनकारियों के एक नेता मेघाश्याम राउत ने कहा, भारी दिल के साथ हमने ऐसा कदम उठाया. हमें पता है कि किसानों को इसके लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन, हमें प्रदर्शन करना था.
उन्होंने कहा कि गुजरात के सूरत जिला सहकारी दूध उत्पादक यूनियन लिमिटेड (एसयूएमयूएल) ने सोमवार सुबह गुणवत्ता की जांच के लिए लिटमस पेपर टेस्ट के बाद 4500 लीटर दूध की आपूर्ति लेने से मना कर दिया. राउत ने कहा कि दूध लेने से इनकार करने से पहले एसयूएमयूएल को समुचित जांच करनी चाहिए थी.

Next Article

Exit mobile version