21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी- राजनीति से हटकर कुछ काम करें सांसद

नयी दिल्लीः संसद भवन के पुस्तकालय भवन में में मंगलवार को भाजपा ने संसदीय दल की बैठक की. इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश राज्य मंत्री, वी मुरलीधरन पहुंचे. भाजपा ने अपने सभी लोकसभा और राज्यसभा […]

नयी दिल्लीः संसद भवन के पुस्तकालय भवन में में मंगलवार को भाजपा ने संसदीय दल की बैठक की. इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश राज्य मंत्री, वी मुरलीधरन पहुंचे. भाजपा ने अपने सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों से बैठक में शामिल होने को कहा था.

बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति से हटकर सांसदों को काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के सामने जल संकट है, इसलिए उसके लिए भी सांसदों को काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने इलाके के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता की समस्याओं के बारे में बात करनी चाहिए. पीएम मोदी ने सांसदों की इस बैठक में कहा कि जो मंत्री रोस्टर ड्यूटी में उपस्थित नहीं रहते हैं, उनके बारे में उसी दिन शाम तक मुझे बताया जाए.

पीएम मोदी ने सांसदों को कहा कि सरकारी काम और योजनाओ में बढ़ चढ़ कर भाग लें, सामाजिक कार्यों में हिस्सा लें, जब संसद चल रही हो तो सदन में उपस्थित रहें.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसदों को अपने क्षेत्र में जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताना चाहिए. पहली जो छाप होती है वही आखिरी छाप होती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति से हटकर भी सांसदों को काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कोई एक इनोवेटिव काम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें