विस अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेगी कांग्रेस
भोपाल: मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लायेगी. मुख्यमंत्री के खिलाफ पेश विशेषाधिकार प्रस्ताव में उनका पक्ष सुने बिना विस अध्यक्ष के अग्राह्य कर दिये जाने के फैसले से नाराज कांग्रेस के सदस्यों ने अध्यक्ष डा. सीताशरण शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की घोषणा की है. सदन में […]
भोपाल: मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लायेगी. मुख्यमंत्री के खिलाफ पेश विशेषाधिकार प्रस्ताव में उनका पक्ष सुने बिना विस अध्यक्ष के अग्राह्य कर दिये जाने के फैसले से नाराज कांग्रेस के सदस्यों ने अध्यक्ष डा. सीताशरण शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की घोषणा की है.
सदन में अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ पेश विशेषाधिकार भंग की सूचना आग्रह्य किये जाने एवं सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिये स्थगित करने के बाद विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अगले सत्र में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेगी.
कटारे ने कहा कि आज अध्यक्ष ने उनका पक्ष सुने बिना जिस तरह व्यवहार किया उससे लगता है कि आसंदी सरकार के पक्ष में चली गई. उन्होने कहा कि अध्यक्ष द्वारा एक योजना के तहत सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिये स्थगित की गई तथा इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी गई.
उन्होने कहा कि अभी तक की यही परंपरा है कि जिस दिन विनियोग विधेयक पेश होता है उसके दूसरे दिन उस पर चर्चा होती है तथा वह दूसरे दिन ही पारित किया जाता है जबकि पहली बार ऐसा हुआ है कि विनियोग विधेयक जिस दिन पेश हुआ उसे उसी दिन अनुपूरक कार्यसूची लाकर पारित करा दिया गया.